रतौंधी होने से दृष्टि धुंधली हो जाती है। सामान्यतः आंखों में सुई की चुभन-सा दर्द, खुजली, ताली आदि दिखाई देते हैं।
रतौंधी का उपचार
- टब में पानी भरकर उसमें एकटक निरंतर कुछ समय तक देखने से नेत्र ज्योति बढ़ती है और आंखों की रतौधीं दूर होती है।
- ग्वार के मुलायम पत्तों का साग एक महीने तक नियमित खाने में रात में न दिखाई पड़ने की शिकायत दूर हो जाती है।