पित्ताशय की पथरी का इलाज

पित्ताशय की पथरी का इलाज

बेसन में थोड़ा सा गुग्गुल और हल्दी मिलाकर गर्म करके बांधने से चीनी की गांठ बन जाती है।

नेनु की हरी पत्तियों को पीसकर उसका आधा लीटर रस निकाल लें। इसे किसी कलई लगे बर्तन में रखें और उसमें आधा किलो गाय या बकरी का बहुत पुराना घी डालकर धीमी आंच पर पकाएं। जब सारा रस जल जाए और केवल घी शेष रह जाए तो इसे उतार लें। इसके बाद इसमें 25 ग्राम शुद्ध मोम मिलाकर मलहम बना लें और इसे एक डिब्बे में रख लें। इस मलहम को ग्रंथि पर लगाने से ग्रंथि जल्दी ठीक हो जाती है।

अंजीर को चटनी की तरह पीसकर गर्म करके पुल्टिस बना लें। इस प्रकार कई पुल्टिस बनाकर 2-2 घंटे के अंतर पर बांधने से अपराध की पीड़ा शांत हो जाती है और वह जल्दी पक जाती है।

Leave a Comment