Skip to content
मुंह के छाले का उपचार
- हल्दी को पानी में डालकर कुछ देर रख दें। इस पानी को छानकर उससे कुल्ले करने से मुंह के छाले नष्ट होते हैं। इलायची के बीजों को कूट-पीसकर लार टपकाने से शीघ्र लाभ होता है।
- जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर, जल में मिलाकर कुल्ले करने से मुंह के छाले शीघ्र नष्ट हो जाते हैं।
- चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से छाले नष्ट होते हैं।
- अड्से के पत्तों को चबाकर उस रस का सेवन करने से मुंह के छाले दो दिन में ही ठीक हो जाएंगे। अरहर की कोमल पत्तियों को धीरे-धीरे चबाएं, तो मुंह के छाले नष्ट होते हैं।
- नीम की छाल को जलाकर श्वेत कत्थे के साथ पीसकर मुंह मेंलगाने से छाले शीघ्र नष्ट होते हैं। बेर के पत्तों को जल में अबालकर काढा बनाएं। फिर उस काढ़े से कुल्ले करें तो छाले शीघ्र नष्ट हो जाएंगे। अमरूद की दो-तीन छोटी-छोटी पत्तियां लेकर उनके साथ थोड़ा सा कत्था मिलाकर खूब चबाएं। कुछ ही दिनों में मुंह के भंयकर से भंयकर छाले दूर हो जाएंगे।
- ग्लिसरीन में भूनी हुई फिटकरी मिलाकर रूई की सहायता से छालों पर लगाएं और कुछ देर लार को टपकने दें। इससे छाले नष्ट होंगे।
- यदि जीभ पर लाल-लाल छाले हो गऐ हों, तो सुबह उठने के साथ और रात को सोते समय छाल के कुल्ले करें, अवश्य लाभ होगा।
- कत्था पानी में घोलकर गाढ़ा-गाढ़ा छालों पर लेप करें, अथवा गाय के दूध से बने दही में पका केला मिलाकर खाएं छाले बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।