लहसुन कई बीमारियों को ठीक करता है। आपने अपनी दादी-नानी से इसके बहुत से नुस्खे सुने होंगे, लेकिन अब विज्ञान भी लहसुन के फायदों को मानने लगा है। तीखा लहसुन संक्रमण से लेकर हार्ट अटैक तक को नियंत्रित करता है।

लहसुन से करें रोगों का इलाज
लहसुन की एक कली की सारी कलियाँ छीलकर, बारीक काट लें या कुचलकर एक लीटर दूध में खीर की तरह अच्छी तरह उबाल लें। थोड़ा ठंडा होने पर इसे रोगी को दिन में एक बार पीने को दें। यह दूध सुबह या रात को सोने से पहले दें। डेढ़ से दो महीने में रोगी की स्थिति में काफी अंतर आ सकता है और रोगी को ताकत मिलने लगती है।
फेफड़ों की टीबी में लहसुन बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन कई तरह से किया जा सकता है। लहसुन के इस्तेमाल का असर 46 घंटे में दिखने लगता है और सांस संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। एक ग्राम की खुराक बनाकर रख लें। दो महीने तक नियमित रूप से सुबह इसका सेवन करने से मासिक धर्म संबंधी विकार और पेडू के दर्द से राहत मिलती है और मासिक धर्म संबंधी बीमारियां भी ठीक होती हैं।