मस्से के उपचार
- खट्टे सेब का रस निकालकर दिन में तीन बार मस्सों पर नियमित लेप करने से मस्से ठीक हो जाते हैं। जीरा को पीसकर उसकी लुगदी बनाकर बांधने से | स्रावयुक्त मस्सों से गिरने वाला खून बन्द हो जाता है, जलन मिटती है और बाहर निकले हुए अत्यंत कष्टदायक मस्से अंदर चले जाते हैं।
- हरे धनिए को पीसकर मस्सों पर नियमित लेप करने से मस्से ठीक हो जाते हैं।
- प्याज का रस निकालकर लगाने से भी लाभ होता है।