जुएं खत्म करने का उपचार

जुएं होने के कारण

बालों की सफाई न करना, गन्दगी और चिपचिपेपन के कारण बालों में जूँ हो जाते हैं। इसके अलावा जूओं से ग्रस्त व्यक्ति के पास बैठने या सोने से जुएँ होती हैं।

सिर में जूं के लक्षण


सिर में बहुत तेज खुजली हो ती है । जुओं के चलने से बालों में मुवमेंट होना ।असहज महसूस करना।


जुएं खत्म करने का उपचार

→ सीताफल और गौमूत्र को पीसकर लुगदी बनाएं। फिर इसे सिर पर लगाकर कपड़ा बांध लें। सुबह किसी अच्छे शैम्पू से बाल धो लें। इससे जुएं एवं रूसी से छुटकारा मिलता है।

→ सेब के टुकड़ों को बालों में मलें या सेब के रस में पानी मिलाकर लगभग 20-25 मिनट तक उंगलियों से सिर में तेज मालिश करें। तीन दिन के अंदर ही जुओं का नामोनिशान मिट जाएगा।

प्याज लेकर उसे पीसकर रस निकाल ले। इस रस को बालों तथा आक्रांत स्थान पर लगाएं। बालों में उसे 3-4 घंटे लगा रहने दें। फिर बालों को साबुन से धो डालें। तीन दिन तक इस प्रकार नियमित करने से जुएं मर जाती है।

कूपर के रस को तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं। इससे जुएं मर जायेंगी।

शरीफे के बीज पीसकर सिर में लगाएं और दो घंटे बाद सिर धो लें। जुओं से राहत मिलेगी।

कच्चे सीताफल का चूर्ण अथवा उनके बीज का चूर्ण रात में सोते समय सिर के बालों पर लगाकर ऊपर से कपड़े से बांध लें। इससे सिर के बालों में पड़ीं जूं और लीखें मर जाती है।

नारियल के तेल में नीम की पत्तियां औटाकर शीशियों में भर लें। सिर में नियमित रूप से इस नीम के तेल की मालिश करके फिर कंघी कर लें। जुएं नष्ट हो जाएंगी।

लहसुन को पीसकर नींबू के रस मिलाएं और रात को सोते समय सिर पर मलें। सुबह शैम्पू से सिर धो लें।

Leave a Comment