दही और टमाटर से चेहरे को कैसे साफ करें और चमकाये

Table of Contents

आपकी त्वचा के रंग को हल्का करने का काम करता है। टमाटर के जूस से आप कटे या जले क निशान को भी दूर कर सकते हैं।  साथ दही हमारी त्वचा में मॉइस्चर प्रदान करती है व चेहरे को कील मुंहासों से दूर रखती है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ और चमकदार बनता है। स्किन होगी साफ-बेदाग व खूबसूरत चेहरा पाने के लिए आप टमाटर व दही का इस्तेमाल कैसे करें :-
  चेहरे पर टमाटर और दही लगाने के फायदे
* टमाटर और दही लगाने से चेहरे की पिग्मेंटेशन दूर होती है, साथ ही ये चेहरे से दाग धब्बे भी दूर करता है। 
* टमाटर और दही से एंजिग के लक्षण दूर होते है, और चेहरे से झुर्रियां ठीक होने लगती है। 
* टमाटर व दही लगाने से त्वचा में नमी बरकरार रहती है और रूखेपन की समस्या दूर होती है।  ये दोनों त्वचा के डेड सेल्स को साफ करने में सहायक होते हैं और ऑयली स्किन को कंट्रोल करते हैं।  साथ ही चेहरे कि त्वचा से एलर्जी और अन्य समस्याओं को भी दूर करते हैं। 
चेहरे पर टमाटर और दही कैसे लगाएं –
* आप टमाटर और दही का पेस्ट सीधे चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर की प्यूरी बना लें। इस पेस्ट से चेहरे का कालापन दूर होता है। साथ ही आंखों के नीचे बने डार्क सर्कल्स भी ठीक होते हैं। इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद करीब 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इससे पेस्ट चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करता है।

image downloader 1678344987757
दही और टमाटर से चेहरे को कैसे साफ करें और चमकाये 4


टमाटर और दही को हल्दी के साथ चेहरे पर लगाएं 
* टमाटर और दही के पेस्ट में आप हल्दी का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे त्वचा की रंगत में सुधार आता है। साथ ही चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों से भी आपको छुटकारा मिलता है। इन तीनों का पेस्ट आपकी चेहरे की त्वचा से डेड सेल्स को दूर करने और त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने का भी काम करता है। टमाटर, दही और हल्दी के पेस्ट को चेहरे पर मालिश करते हुए लगाएं और करीब दस मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से इसे धो लें। 

दही, टमाटर और हल्दी dahi , tamatar and haldi , curd, Tomato and Turmeric
दही और टमाटर से चेहरे को कैसे साफ करें और चमकाये 5


टमाटर और दही में कॉफी मिलाएं
* टमाटर और दही के पेस्ट से ज्यादा फायदा लेने के लिए इसमें कॉफी भी मिला सकते हैं। टमाटर,दही और कॉफी से त्वचा में जो बाहरी गंदी परत होती है,उसे साफ करके चमकदार बनाती है। इसे बनाने के लिए आप टमाटर व दही के पेस्ट में करीब एक पाउच कॉफी पाउडर डाल दें। इस पेस्ट को मालिश करते हुए चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। 

image downloader 1678345275481
दही और टमाटर से चेहरे को कैसे साफ करें और चमकाये 6
तन नहीं मन की सुंदरता जरूरी
Ayurveda Remedies

How to make face wash with gram flour

चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता जो आसानी से घर में मिल जाते हैं उसी सामाग्री से साफ कर सकते हैं।

Read More »